संवाद सूत्र, मई 26 -- दरभंगा जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के गोसवा गांव में रविवार की शाम को बकरी के ओल का पौधा खा जाने के कारण पकड़ी निवासी मोहन यादव ने भीखर मुखिया की पत्नी फुलिया देवी को आम के पेड़ में बांधकर बेरहमी से पीटा। इससे वह बुरी तरह घायल हो गयी। आरोपित ने मौके पर पहुंचे महिला के पति के साथ भी मारपीट की। शरीर के कई जगहों पर हमला करने व डंडे से की गयी मारपीट के कारण महिला वहीं पर मूर्छित होकर गिर गई। बाद में अन्य परिजनों व ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया और घायल महिला को तत्काल अलीनगर सीएचसी में भर्ती कराया। वहां इलाजरत महिला ने पुलिस को आपबीती सुनाई। महिला ने कहा कि चार-पांच असामाजिक प्रवृति के युवक नित्य बगल के आम के बगीचे में भांग-गांजा पीते रहते हैं। उसकी एक बकरी ओल के पौधे के पत्ते को खा गयी। वह बकरी को पकड़ने के ल...