गिरडीह, अगस्त 5 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पतंजलि परिवार गिरिडीह ने सोमवार को जड़ी बूटी दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान आचार्य शिरोमणि का जन्म दिवस उत्साहपूर्वक जड़ी बूटी पौधों का वितरण, पौधारोपण तथा औषधीय पौधों व जड़ी-बूटी के बारे में जानकारी देकर मनाया गया। सोनबाद के नजदीक विजय बरनवाल के कैंपस में पतंजलि परिवार गिरिडीह द्वारा पौधारोपण किया गया। जिसमें मुख्य रुप से हरसिंगार नींबू, पपीता, एलोवेरा, पान पत्ता, गिलोय, तुलसी, क़दम, नीम आदि के पौधे थे। भंडारीडीह के नजदीक भूपेंद्र सिंह के पेट्रोल पंप में दिन के 1:00 बजे स्टॉल लगाकर जड़ी बूटी पौधों का वितरण किया गया और उसके बारे में राहगीर को जागरूक किया गया। पेट्रोल पंप पर पौधारोपण भी किया गया। पेट्रोल पंप के मालिक भूपेंद्र सिंह के द्वारा इस कार्य में भरपूर सहयोग किया गया। इधर सरिया, राजधनवार, जमुआ, ...