लातेहार, जुलाई 16 -- लातेहार, संवाददाता। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद ने मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय लातेहार के परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर डीडीसी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबकी समान रूप से जिम्मेवारी है। उन्होंने सभी को कहा कि एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएं। विद्यालय परिसर से लेकर अपने घर में एक पेड़ मां को समर्पित करें। उन्होंने कहा कि पौधा लगाने के साथ-साथ उसके संरक्षण करने की भी आवश्यकता है। पौधे को बड़ा होने तक पौधे की देखभाल भी करें। आगे उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। यह न सिर्फ हमें जीवनदायक ऑक्सीजन देता हैं, बल्कि कई प्रकार से हमें लाभ पहुंचाते हैं। प्राकृतिक संपदाओं का हमें संकल्पित होकर सुरक्षा के लिए प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम ...