आगरा, जून 5 -- विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में दीवानी परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद न्यायाधीश संजय कुमार मलिक ने पौधा लगाया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकारी या संस्थागत जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। यदि हम आज सजग नहीं हुए, तो भविष्य की पीढ़ियों के लिए संकटपूर्ण वातावरण छोड़ जाएंगे। कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना तथा हरित और स्वच्छ न्यायिक परिसर की दिशा में एक सकारात्मक पहल करना था। इस दौरान न्यायिक अधिकारीगण पुष्कर उपाध्याय, ज्ञानेंद्र राव, पवन श्रीवास्तव, ज्योत्सना सिंह, अमरजीत, मृदुल दुबे, राजीव कुमार पालीवाल, डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...