अलीगढ़, जून 5 -- - दीवानी न्यायालय स्थित पुस्तकालय सभागार में न्यायिक अधिकारियों ने किया पौधारोपण अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार शाम को दीवानी न्यायालय के पुस्तकालय सभागार में संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें जिला जज अनुपम कुमार ने पौधारोपण किया। कहा कि सबको एक-एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा और देखरेख करनी चाहिए। जैसे हम अपने बच्चे की देखरेख करते हैं, उसी प्रकार से पेड़-पौधे हमारी धरोहर हैं। हमें इनसे आक्सीजन प्राप्त होती है और अच्छा वातावरण भी पैदा होता है। इस दौरान अतिथि गृह गेस्ट हाउस में जिला जज के अलावा परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रणधीर सिंह, मोटरयान दुर्घटना न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी जयसिंह पुंढीर, वरिष्ठ अपर जिला जज हरविंदर सिंह, एडीजे सुभाष चंद्रा, जिला विधिक सेवा प...