गढ़वा, अगस्त 26 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत डंडई प्रखंड के रारो गांव में नाबार्ड के सहयोग से जन सहभागी केंद्र की ओर से पौधरोपण व वितरण किया गया। उस दौरान मंगरदहा जलछाजन क्षेत्र के रारो, लवाही कला, पचौर, सुअरजंघा, बौलिया, बालेखाड़ व लावही खुर्द गांवों में कुल 11 हजार पौधा का वितरण किया जा रहा है। उसमें फलदार आम, अमरूद, कठहल, आंवला व नींबू के दो हजार पौधे, कीमती पौधे सागवान व शिशम के आठ हजार पौधा को चयनित किसानों को किसानों के खेत में लगाया जा रहा है ताकि पर्यावरण सुरक्षित व संरक्षित रह सके। वहीं लोगों का आर्थिक विकास भी हो सके। पौधा वितरण कार्यक्रम में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक डोमनिक लुगुन ने कहा कि नाबार्ड के सहयोग से डंडई प्रखंड के सात गावों में जलछाजन कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। उसके माध्यम से बांध, तालाब, टीसीबी, एलबीएस ...