हापुड़, जून 30 -- सामाजिक संस्था नवोदय युवा समिति ने सोमवार को रेलवे रोड पर फलदार और छायादार पेड़ों के पौधे लगाए। इस दौरान संस्था ने उनकी देखभाल करने की शपथ भी ली। संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी ने कहा कि पौधारोपण प्रत्येक नागरिक को करना चाहिए। जिससे शुद्ध वातावरण हो सके। उन्होंने कहा कि पौधे हमारे जीवन में एक अहम भूमिका निभाते है। हमारी आने वाली पीढ़ी को इसका काफी लाभ मिलेगा। इसके बाद संस्था के पदाधिकारियों ने पैदल मार्च कर लोगों को पौधा रोपण करने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर विनय शर्मा, डोली कार्दंमवाल, महेंद्र सिंह सैनी, जतिन सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...