बरेली, जुलाई 2 -- वन विभाग द्वारा एक से सात जुलाई तक वन महोत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान पौधरोपण, जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस वन महोत्सव की अवधि में सीएचसी, पीएचसी, सरकारी अस्पतालों में जन्म लेने वाले बच्चों को वन विभाग द्वारा ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट व एक पौध सहजन एवं एक पौधा इमारती लकड़ी का भेंट स्वरूप दिया जाएगा। मंगलवार एक जुलाई को बरेली वन प्रभाग में पौध भंडारा आयोजित कर वन महोत्सव का शुभारंभ किया गया। सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर के पास पौध भंडारा का आयोजन बरेली वन प्रभाग द्वारा किया गया। डीएफओ दीक्षा भण्डारी ने मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरुप पौधें भेंट किए। कार्यक्रम में बीडीए उपाध्यक्ष की पत्नी तबिता मनिकन्डन व एसपी सिटी की पत्नी मेघना खुरानिया पारिक ने भी दर्शनार्थियों को पौध वि...