गढ़वा, नवम्बर 10 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के वनसानी गांव मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं में अनियमितता सामने आया है। जानकारी के अनुसार गांव के गणेश वैद्य के खेत में वर्ष 2023-24 में वृक्षारोपण योजना (योजना कोड संख्या 7080902620513) स्वीकृत की गई थी। योजना के तहत वृक्षारोपण कार्य के लिए कुल Rs.एक लाख 32 हजार 518 की राशि की निकासी की गई थी ताकि स्थानीय स्तर पर पर्यावरण संरक्षण और रोजगार सृजन को बढ़ावा दिया जा सके। मगर वास्तविकता कुछ और ही सामने आई। स्थल पर एक मात्र पौधा जीवित बचा है। बाकी पौधे या तो लगाए ही नहीं गए या फिर लापरवाही के कारण नष्ट हो गए। योजना को धरातल पर सही तरीके से लागू नहीं किया गया। योजनामद की राशि का भुगतान भी कर दिया गया। मालूम हो कि मनरेगा के तहत वृक्षारोपण योजना का उद्देश्य ग्रामीणों को रोजगार देने के साथ-सा...