बिजनौर, जुलाई 10 -- नोडल अधिकारी लोकेश एम ने सभी विभागीय अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि वृहद वृक्षारोपण अभियान-2025 के अंतर्गत जिन विभागों को वृक्षारोपण के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है यदि उनके द्वारा वृक्षारोपण कार्य में शिथिलता बरता जाना प्रकाश में आता है तो उनको नोटिस जारी कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे तीन विभागों की पहचान की जाए जहाँ वृक्षारोपण में जिओ टैगिंग अथवा पौधों के संरक्षण की स्थिति असंतोषजनक है, उन विभागों को जिलाधिकारी की ओर से चेतावनी नोटिस जारी कर उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि गंगा नदी के किनारे, खादर क्षेत्र एवं आरक्षित वन क्षेत्रों में वृक्षारोपण को प्राथमिकता प्रदान की जाए, जिससे पर्यावरण संरक्षण के...