लखीमपुरखीरी, नवम्बर 18 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। श्री रामचंद्र मिशन के अंतर्गत पृथ्वी की सुंदरता को हरा-भरा बनाए रखने के उद्देश्य से पौधारोपण जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नगर अध्यक्ष शत्रोधन मिश्रा एवं अमित शुक्ला पिंटू शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ आश्रम से बड़े चौराहे तक और पुनः बड़े चौराहे से आश्रम तक आयोजित की गई। प्रतिभागियों ने लोगों को संदेश दिया कि पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण में सभी की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का समापन आश्रम परिसर में मेडिटेशन सत्र के साथ किया गया। इस अवसर पर पूनम जायसवाल, रीना सिंह, अतुल त्रिवेदी, राजेश, सुभाष, पियूष, रामकुमार, योगेंद्र पाल सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद थे।

हिंदी हिन्द...