रामपुर, जुलाई 9 -- जिलेभर की ग्राम पंचायतों में एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत कार्यक्रम कर वृक्षारोपण किया गया। ग्राम पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा आम लोगों ने भी इस अभियान में बढ़ चढ़कर उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। चमरौआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत मनकरा में राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के जिला महासचिव काशिफ खां ने पौधारोपण किया। यहां विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के पौधे लगाए गए। इस मौके पर प्रधान सना काशिफ, वीडीओ मोहम्मद उमर फारूक और मनरेगा तकनीकी सहायक अजीम खां ने भी पौधारोपण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...