अयोध्या, जुलाई 15 -- अयोध्या। आईजी कार्यालय में नियुक्त खाकी वाले गुरूजी के नाम से मशहूर सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव ने सोमवार को सिविल लाइन स्थित संध्या सरोवर के किनारे एक पीपल और एक बरगद का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत पौधे लगाए जा रहे हैं। एक दिन पहले पुलिस लाइन के अश्वशाला परिसर में भी पीपल का एक पौधा रोपित कर ट्री गार्ड से लगाकर संरक्षित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...