मेरठ, जून 19 -- मेरठ। भारतीय वन सेवा (आईएफएस) 2021 बैच की अफसर वंदना ने कार्यभार संभालने के साथ ही बुधवार से कार्य शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के साथ उनका संरक्षण कराना एवं जिले में हरियाली आवरण बढ़ाने के साथ प्रदेश सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने बुधवार सुबह मेरठ पहुंचकर कार्यभार संभालने के बाद विभागीय अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय हासिल किया। अगले महीने वन महोत्सव अभियान के तहत पौधारोपण की तैयारियों की समीक्षा की और विशिष्ठ वनों की स्थापना को लेकर निर्देश दिए। आईएफएस अफसर वंदना मेरठ में डीएफओ पद पर तैनाती मिलने से पहले संभल में तैनात थी। संभल से उन्हें तबादला कर मेरठ भेजा गया है। बुधवार को कार्यभार संभालने के बाद उन्होने हिन्दुस्तान के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि वन महोत्सव के दौरान अ...