बदायूं, सितम्बर 30 -- फ्यूचर लीडर्स स्कूल में पौधारोपण किया गया। स्कूली बच्चों ने परिसर में पौधारोपण किया। एमडी राहुल कुमार ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन में उतने ही जरुरी है, जितनी जीवन जीने के लिए सांस की जरुरत होती है। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे लिए शुद्ध वायु उपलब्ध कराने में अपनी अहम भूमिका निभाते है, वह स्वयं धूप में रहकर हम सबको छाया प्रदान करते है। डायरेक्टर वीपी सिंह ने कहा कि वृक्षों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है, जो पर्यावरण को पूरी तरह से सुरक्षित रखते है। इस मौके पर सीके शर्मा, हर्षित शर्मा, पूनम चौहान, मोहिनी सिंह, विदित राघव, केशव शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...