देवरिया, जून 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व संध्या पर बुधवार को शहर के कतरारी में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर आम, बरगद, पीपल के पौधे लगाए गए। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहाकि पर्यावरण संतुलित रहेगा तो आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रहेगी। उन्होंने कहाकि पर्यावरण असंतुलन से पृथ्वी के सभी जीवों पर संकट मंडरा रहा है। इसकी रक्षा के लिए पौधरोपण एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहाकि आइए हम सभी मिलकर वृक्षारोपण करें और पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए अपनी जिम्मेदारी को समझें। विशिष्ट अतिथि समाज बबलू कुशवाहा व सुधीर मिश्र ने कहाकि ओजोन परत में हानिकारक गैसो से क्षति पहुंच रही है। ओजोन परत हमें हानिकारक पराबैंगनी विकिरण से बचाती है। इस परत को बचाने...