बुलंदशहर, दिसम्बर 24 -- बुलंदशहर। कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम श्रुति की अध्यक्षता में जिला पौधारोपण, जिला गंगा समिति और जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर कड़े तेवर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्ष 2026-27 के नवीन लक्ष्यों के सापेक्ष पौधशाला में पौधे लगाना और गड्ढा खुदान की कार्यवाही तत्काल शुरू कर दी जाए। डीएम श्रुति ने बैठक में सीएम डैशबोर्ड की समक्षा करते हुए कहा कि वर्ष 2025-26 में किए गए पौधारोपण की सफलता का प्रतिशत हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ग्रामीण स्तर पर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 'ग्रीन चौपाल' आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। जिला गंगा समिति की चर्चा के दौरान डब्लूडब्लूएफ को निर्देशित ...