गुड़गांव, जून 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। एक पेड़-मां के नाम 2.0 अभियान के अगले चरण की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए कि वे पौधारोपण के लिए आवश्यक डिमांड जल्द ही वन विभाग को भेजे। ताकि समय रहते पौधों का आवंटन सुनिश्चित किया जा सके। हर विभाग को अपने परिसरों और अधीनस्थ क्षेत्रों में उपयुक्त स्थान चिंह्नित कर वहां के अनुसार पौधों की मांग भेजनी चाहिए। डीसी अजय कुमार ने सोमवार को हुई बैठक में विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, खेल, कृषि, सिंचाई, बागवानी, पुलिस, पंचायत, लोक निर्माण आदि विभागों को इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के साथ उनकी सुरक्षा और देखभाल की भी जिम्मेदारी तय की जाए। इस बार लगाए जाने वाले सभी पौधों की जियो टैगिंग की जाएगी, ताकि निगरानी सुनिश्चित की ज...