शामली, अगस्त 6 -- सरकार करोडों पेड एक दिन में रोपण करने का लक्ष्य देकर रिकोर्ड दर्ज कर रही है। लेकिन हसनपुर लुहारी मे आये पौधारोपण के लिए पेड कबाड के ढेर बनकर रहे गये हैं। जबकि एक दो पेड लगाकर फोटो लेकर पेड लगाने का रिकोर्ड दर्ज किया जा रहा है। मौके पर दो सौ से अधिक पेड गांव के पशु चिकित्सालय में पड़े बेकार हो रहे हैं। हर वर्ष पौधारोपण करने को लेकर जोर दिया जा रहा है। ओर अधिक से अधिक पेड लगाकर रिकोर्ड तक दर्ज किया जाता है। लेकिन हसनपुर लुहारी मे पौधारोपण के लिए हजारो रुपये खर्च कर लाये गये पेड धरती पर ना लगकर पशु चिकित्सालय में पडे कबाड का ढेर बन गये हैं। ये पेड ना किसी को दिये गये बल्की पशु चिकित्सालय में डाल बर्बाद किये जा रहे हैं। जबकि एक दो पेड लगाकर कर फोटो लेकर कागजों में पेडो को अधिक से अधिक रोपण कर रिकोर्ड बनाया जा रहा है। मानो पौ...