हाथरस, जून 2 -- फोटो 1, सासनी के रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक चंद्रमोहन कुलश्रेष्ठ पौधारोपण करते हुए। पौधारोपण कर लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प,चंद्रमोहन कुलश्रेष्ठ सासनी संवाददाता । पर्यावरण सुरक्षा हेतु हमें पौधों से धरा का श्रंगार करना होगा। तभी धरा पर हरियाली रहेगी और हमारे शरीर में प्राण रहेंगे। पर्यावरण सुरक्षा के लिए सासनी स्टेशन पर वरिष्ठ खंड अभियंता (कार्य)/हाथरस जंक्शन सुशील कुमार सिन्हा के निर्देशन में स्टेशन अधीक्षक सासनी चन्द्र मोहन कुलश्रेष्ठ ने सासनी स्टेशन पर पौधरोपण कर प्रकृति को हरा-भरा एवं पर्यावरण सरंक्षण के लिए अपने साथियों के साथ संकल्प लिया। साथ ही पौधों के नियमित देखभाल एवं उनकी सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी का भी संकल्प लिया। रविवार को पौधरोपण के दौरान स्टेशन अधीक्षक चंद्रमोहन कुलश्रेष्ठ ने कहा कि यदि हमें ...