बुलंदशहर, जून 15 -- बुलंदशहर, संवाददाता। औरंगाबाद क्षेत्र के ग्राम मुढ़ी बकापुर के प्राइमरी स्कूल में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता बॉबी गुर्जर के नेतृत्व में समाज सेवी अन्ना हजारे के 88 वें जन्मदिवस के अवसर पर विभिन्न प्रजाति के पेड़ लगाए। संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि अन्ना हजारे के जन्म दिवस पिलखन, पीपल, पापड़ी, नीम, कनहेर आदि प्रजाति के पेड़ लगाकर अन्ना हजारे का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की भी कामना की गई। इस दौरान सुभाष भड़ाना, अमित मंडार, बॉबी गुर्जर, ललित मंडार, राहुल मंडार, लाला गुर्जर, प्रीत मंडार, जयश्री मंडार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...