गढ़वा, जून 24 -- भवनाथपुर। राजकीय बुनियादी विद्यालय में मंगलवार को प्रधानाध्यापक मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि एक वृक्ष बड़ा होकर सौ पुत्र और मित्र से भी ज्यादा लाभकारी और हितकारी साबित होता है। इसलिए पौधारोपण कर उसका संरक्षण अपने बच्चों की तरह करें ताकि वह बड़ा होकर लोगों को लाभान्वित करे। उन्होंने कहा कि पेड़, पौधे पर्यावरण को संतुलित तो करता ही है हमारे लिए ऑक्सीजन, छाया समेत स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए पौष्टिक फल भी देता है। प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय परिसर में आम, आंवाला और अशोक का पौधा लगाया गया। मौके पर शिक्षक विभूति प्रकाश सहित विद्यालय के बच्चे मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...