गढ़वा, जून 6 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। आरकेवीएस महाविद्यालय में बीएड और डीएलएड के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर जन जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक सह शिक्षाविद् अलखनाथ पांडेय ने प्रशिक्षणार्थियों के साथ पौधारोपण किया। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाए गए पोस्टर का अवलोकन भी किया। निदेशक ने सभी छात्र-छात्राओं को पांच-पांच वृक्ष लगाने का शपथ दिलाया। साथ ही जल, मृदा और प्राण वायु को संरक्षित करने के लिए पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आज विश्व किस तरह प्रदूषण से प्रभावित हो रहा है। व्यक्ति को शुद्ध ऑक्सीजन की समस्या हो हो रही है। सिर्फ पौधारोपण के द्वारा प्रकृति के अनमोल उपहार को बिना शुल्क के हासिल किया जा सकता है। पर्यावरण क...