रिषिकेष, जुलाई 17 -- ऋषिनगरी में हरेला पर्व की धूम है। गुरुवार को विभिन्न संस्थाओं ने विभिन्न स्थानों पर पौधा रोपण अभियान चलाया। उन्होंने लगाये गये पौधों के संरक्षण का जिम्मा भी लिया। लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधे लगाने के लिये भी प्रेरित किया। ऋषिनगरी में परमंपरागत लोक पर्व हरेला हर्षोल्सास से मनाया जा रहा है। गुरुवार को वृहदस्तर पर पौधे लगाये गये। आयुर्वेदिक डॉक्टर्स एसोसिएशन एवं माधव सेवा सदन ने संयुक्त रूप से बैराज स्थित माधव सेवा विश्राम सदन परिसर में औषधीय एवं फलदार पौधे लगाये। आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ डीके श्रीवास्तव ने कहा कि प्रकृति संरक्षण को पौधे लगाने जरूरी है। कहा हरेला पर्व प्रकृति से प्रेम और पूजा करने का पर्व है। इस दिन को एक पेड़ मां के नाम लगाने की राज्य सरकार की योजना के प्रकृति के संवर्धन का उद्देश्य पूरा हो रहा ह...