शामली, जून 27 -- प्रदेश मे हरित आवरण को बढाने के लिए मुख्यमंत्री के संकल्प को पूर्ण करने के लिए वन क्षेत्र अधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक से उनके आवास पर मुलाकात कर उनकी विधायक निधि का एक प्रतिशत धनराशि पेड लगाओ पेड बचाओ र्प्यावरण बचाओ अभियान मे देने सम्बन्धी पत्र सौंपा है। गुरूवार को वन क्षेत्र अधिकारी झिंझाना राजेश कुमार, एस आई सतेंद्र चौहान, सुनील कुमार थानाभवन विधायक अशरफ अली खान के जलालाबाद स्थित किला निवास पहुचे एवं उनसं मुलाकात कर उत्तर प्रदेश के मख्यमंत्री यांेगी आदित्य नाथ के प्रदेश के हरित वन आवरण को संरक्षित किये जाने के संकल्प को पूर्ण करने के लिए उनकी विधायक निधि से वृक्षारोपण महा अभियान 2025 के लिए एक प्रतिशत धनराशि अवमुक्त करने का अनुरोध किया । इसके लिए विधायक अशरफ अली को इस सहयोग के लिए प्रदेश के वन पर्यावरण जन्तु उद्याान ...