चंदौली, मई 1 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नौगढ़ वन रेंज के पौधशालाओं में काम करने वाली महिला मजदूरों को लगभग एक माह से मजदूरी नहीं मिल रही है। आरोप है कि निर्धारित दर मिलने वाले मजदूरी में भी कटौती की जाती है। वही इसका विरोध करने में काम से हटाने का धौंस दिया जा रहा है। काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के नौगढ़ वन रेंज कौआ घाट बाघी प्रथम-द्वितीय और कोठी घाट स्थित पौधशालाओं स्थित विभिन्न प्रजातियों के पौधों की निराई गुड़ाई का काम एक माह से चल रहा है। कौआ घाट पौधशाला में काम करने वाली बाघी गांव की निवासिनी महिला मजदूर रमावती, संगीता, शिवकुमारी और कुमारी ने बताया कि शासन से प्रति दिवस मजदूरी 237 रुपया मजदूरी निर्धारित है। लेकिन पौधशाला में काम कराने के बाद मात्र दो सौ रुपया ही दिया जाता है। इसका विरोध करने में काम से भगा दिया जाता है। इससे जीवन यापन ...