अयोध्या, सितम्बर 1 -- अयोध्या। महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय अपने पहले शैक्षणिक सत्र की शुरुआत एक अनोखे और प्रेरणादायी कार्यक्रम से करने जा रहा है। इस मौके को विशेष बनाने के लिए विश्वविद्यालय ने पारंपरिक कार्यक्रमों से हटकर एक नई परंपरा गढ़ने का निर्णय लिया है। प्रथम सत्र की शुरुआत पौधरोपण से किया जाएगा जिससे शिक्षा और पर्यावरण के संगम को मूर्त रूप दिया जा सके। इसके अंतर्गत आयोजित "विद्यारंभ वृक्षारोपण" कार्यक्रम में विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले पहले 21 विद्यार्थी अपने हाथों से पौधारोपण करेंगे। पौधे पर विद्यार्थी का नाम और प्रथम सत्र का उल्लेख होगा, जिससे वर्षों बाद भी आने वाली पीढ़ियां इस शुरुआत को याद कर सकें। पर्यावरण के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करना लक्ष्य : विश्वविद्यालय प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़े शिवम् यादव ने बत...