फरीदाबाद, जुलाई 30 -- फरीदाबाद। खेड़ी कला गांव के सरकारी स्कूल और हॉस्पिटल में सोशल जस्टिस फाउंडेशन की ओर से पौधरोपण और पौधा वितरण कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर भोपाल सिंह ने कहा कि पेड़ों के बिना जीवन असंभव है, इसलिए हर व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। अमरूद, जामुन और हरश्रृंगार के दर्जनों पौधे लगाए गए। लाखन सिंह ने कहा कि बच्चों को भी पौधारोपण में भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम में रामरतन नर्वत, सचिन अत्री, सुलक्षणा शर्मा, राधेश्याम कौशिक, ममता, संजय शास्त्री सहित अनेक लोग शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...