संतकबीरनगर, जुलाई 8 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। हीरालाल रामनिवास स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को सत्रारम्भ हुआ। सत्रारम्भ पर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में पर्यावरण जागरूकता संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. ब्रजेश त्रिपाठी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण मानव सभ्यता के लिए 21वीं शताब्दी की सबसे बड़ी चुनौती है। पौधरोपण के माध्यम से हम अपने पर्यावरण को संतुलित कर सकते हैं। इस अवसर पर बीएड विभाग के आचार्य प्रो. विजय राय ने कहा कि वृक्ष हमारे सबसे बड़े मित्र हैं जो हमें जीवन ऊर्जा प्रदान करते हैं। प्रो. दिनेश गुप्ता ने भी पर्यावरण संरक्षण में शिक्षा की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन प्रो. प्रताप विजय कुमार ने व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पूर्णेश नारायण...