सुल्तानपुर, जून 17 -- मोतिगरपुर, संवाददाता पौधारोपण से पर्यावरण संतुलन अच्छा होने वार्निंग ग्लोबल सुधार से स्वास्थ के साथ छांव भी मिलेगा, राईबीगो गांव मे अवर्धेन्द्र सिंह के संयोजन मे दर्जन भर आम की अच्छी प्रजाति के आम के पौधों का रोपण कर बाग में आम का स्वद चखा। कहा बुजुर्गो की मेहनत का फल है कि आज भी अच्छे आम का फल मिल रहा है, इससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। मगंलवार को सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय उर्फ राज बाबू ने राईबीगो गांव में लंगड़ा, दशहरी, चौंसा, सूर्या, हुस्नआरा आदि अच्छी नस्ल के दर्जन भर आम का पौधारोपण किया। इस दौरान आम की बाग मे मौजूद अच्छी नस्ल के आम का स्वद चखा। कहा देश के प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में पखवाड़ा अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। लोगों ने प्रेरणा लेकर मां के नाम पौधारोपण कर देखभाल का संकल...