इटावा औरैया, मई 27 -- सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा जसवंतनगर के ब्लाक सभागार में पौधरोपण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पौधरोपण को बढ़ावा देना, पौधों को जीवित बनाए रखने के लिए नवीन तकनीक की जानकारी देना और स्थानीय समुदायों को इस प्रक्रिया में शामिल करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फॉरेस्ट रेंज ऑफीसर अमित कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में पौधरोपण अभियान के दौरान लगाए जाने वाले पौधों के नष्ट होने की दर न के बराबर रहे, इसके लिए तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। एडीओ कृषि बलवीर सिंह यादव ने बताया कि कार्यक्रम में पौधरोपण की तकनीक पर प्रशिक्षण, विभिन्न प्रकार के पौधों और उनके उपयोग के बारे में जानकारी, वृक्षारोपण के लाभों पर चर्चा, स्थानीय समुदायों के साथ पौधरोपण अभियान की जानकारी देना ...