गंगापार, जुलाई 11 -- शासन के निर्देश पर क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में वृहद पौधरोपण के तहत विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किए जा रहे हैं। संस्था के प्रमुखों ने एक पौध मां के नाम लगाकर सभी को पौध लगाने का संदेश दिया। सिरसा स्थित लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कालेज में प्राचार्य महेन्द्र कुमार जायसवाल की अगुवाई में पौध रोपण किया गया। उधर मेजा के ग्राम पंचायत भईंया, नेवढ़िया में प्रमुख मेजा गायत्री मिश्रा के प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र की अगुवाई में पौध रोपण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि ने पौध रोपण के फायदे बतलाए। लखनपुर गांव में भाजपा नेता राजीव तिवारी की अगुवाई में पौध रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें खंड शिक्षाधिकारी मेजा कैलाश सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...