जहानाबाद, सितम्बर 14 -- अरवल, निज संवाददाता। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला युवा पदाधिकारी दिव्या शर्मा के मार्गदर्शन में रविवार को चंदा बाजार स्थित एक निजी कोचिंग सेन्टर में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं के बीच निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कोचिंग के संचालक मनीष कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। इस प्रतियोगिता में 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी लेखन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजगता ...