भभुआ, जुलाई 19 -- अधौरा को छोड़ 10 प्रखंडों में 3.50 लाख पौधे रोपने का तय किया है लक्ष्य वन विभाग और जीविका परियोजना की नर्सरी से पौधों की आपूर्ति की जाएगी (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर जिले में मनरेगा योजना से 3.50 लाख पौधे रोपे जाएंगे। विभाग ने इसका लक्ष्य निर्धारित कर लिया है। पौधरोपण कार्य में जिले के करीब 21 हजार जॉब कार्डधारी मजदूरों को रोजगार मिलेगा। इनमें से 10 हजार महिलाओं को पौधरोपण करने का काम दिया जाएगा। जिले के अधौरा प्रखंड को छोड़कर शेष 10 प्रखंडों की सभी पंचायतों में पौधे रोपे जाने की योजना तैयार की गई है। बताया गया है कि पौधों की आपूर्ति वन विभाग और जीविका परियोजना की नर्सरी से की जाएगी। जबकि गैबियन और कीटनाशक की आपूर्ति जिले के चिन्हित 58 वेंडर करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, पौधरोपण अभियान 5 से 30...