भभुआ, जुलाई 31 -- भगवानपुर। पौधरोपण करने में कैमूर जिले में भगवानपुर प्रखंड को चौथा स्थान मिला है। इसकी जानकारी मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद ने दी और बताया कि जिले में चैनपुर प्रखंड ने पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि पौधारोपण कार्य में कैमूर जिले का बिहार में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि मनरेगा ने भगवानपुर प्रखंड में पौधरोपण अभियान चला रहा है। प्रशिक्षण के लिए युवतियों की काउंसिलिंग की भगवानपुर। प्रखंड के बसंतपुर स्थित जीविका परियोजना के सीएलएफ भवन में युवतियों की काउंसिलिंग की गई। परियोजना के बीपीएम चंदन कुमार ने बताया कि कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाना है। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए युवतियों की काउंसिलिंग की गई है। काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी कर युवतियों को कौशल विकास का ...