कुशीनगर, जुलाई 8 -- कुशीनगर। महाअभियान के अन्तर्गत जिले में वन विभाग द्वारा 10,49600 पौधे व अन्य विभागों द्वारा 29,22,900 पौधे कुल मिलाकर 39,72,500 पौधों का रोपण किया जाना है। डीएम व अध्यक्ष जिला पौधरोपण समिति महेंद्र सिंह तंवर ने पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जोनल व सेक्टर अधिकारियों की तैनाती की है। आगामी 9 जुलाई को पूरे प्रदेश में एक दिन में पौधरोपण कार्यक्रम को निर्वाचन की तरह इलेक्शन मोड में कराने के लिये जनपद को सेक्टर व जोन में विभाजित किया गया है। ऐसे से जिले में सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती करायी गई है। डीएम ने बताया कि एसडीएम हाटा को ब्लॉक हाटा, मोतीचक व सुकरौली में जोनल मजिस्ट्रेट के रुप में तैनात किया गया है। एसडीएम कप्तानगंज को ब्लॉक क्षेत्र कप्तानगंज व रामकोला में जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। ऐसे ह...