रुडकी, जुलाई 25 -- स्कूल प्रबंध समिति के चेयरमैन ब्रह्मपाल सिंह सैनी ने कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि बच्चों को श्री देव सुमन को अपना आदर्श मानकर उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रिंसिपल गौरव भटनागर ने पर्यावरण संरक्षण में हरियाली की भूमिका पर प्रकाश डाला। कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण मिले, इसके लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर हरियाली को बढ़ाना होगा। उन्होंने हर बच्चे को प्रतिवर्ष कम से कम एक पेड़ लगाने के साथ ही उसकी देखभाल करने का संदेश दिया। बाद में पौधारोपण प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में कक्षा तीन के वेदांश और कक्षा दो के साफवान ने संयुक्त रूप से पहला स्थान पाया। जबकि कक्षा दो की कल्पी व कक्षा चार की लीना ने दूसरा और कक्षा सात के अनंत व कक्षा तीन के नमन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

हिंदी हिन्द...