कौशाम्बी, जुलाई 16 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरसी मूरतगंज की ओर से पौधरोपण पखवारे के तीसरे संस्करण का शुभारम्भ बुधवार 16 जुलाई को कम्पोजिट विद्यालय चपहुंआ में शुरू किया गया। इस दौरान शिक्षकों व बच्चों द्वारा विद्यालय परिसर में विभिन्न किस्म के कुल 121 पौधों का रोपण करते हुए लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में बीएसए डॉ. कमलेंद्र कुमार कुशवाहा व डीएचओ अवधेश मिश्र ने भी एक-एक पौधे लगाए। जिला उद्यान अधिकारी ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आज के समय की ज्वलंत मांग हैं। जिस प्रकार से लगातार पेड़ों की अंधाधुंध कटाई चल रही है वास्तव में वह दिन दूर नहीं कि जब धरती पर सांस लेना मुश्किल होगा। ऐसे में हमारा आज किया गया पौधरोपण भारत का भविष्य सुरक्षित करेगा। बीएसए डॉ. कमलेंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि बेशक मैंने टीम बेसिक शिक...