आजमगढ़, जुलाई 9 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सठियांव विकास खंड के केरमा गांव में बुधवार को पौधरापेण महाअभियान के मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पौधरोपण धरती और अपनी मां के प्रति कृतज्ञता है। धरती हमारी मां और हम उसके पुत्र हैं। धरती केवल जमीन का टुकड़ा नहीं है। सीएम ने कहा कि दुनिया में केवल भारत में ही धऱती के प्रति आत्मीय भाव देखने को मिलता है। ऋषि-मुनियों ने हमें संस्कारों से जोड़ा है। धरती मां स्वस्थ है तो हम सब स्वस्थ हैं। धरती मां बीमार हुई तो जीव, सृष्टि के लिए जीवन-मरण का प्रश्न बन जाएगा। चेतावनी का संकट आ जाएगा। यह धऱती मां की सेहत को सुधारने और मां की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने का कार्यक्रम है। सीएम योगी ने कहा कि आज अयोध्या समेत कई जनपदों में भारी बारिश हो रही है। प्रातः 7 बजे से शुरू हुए कार्यक्...