महाराजगंज, जुलाई 9 -- महराजगंज, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जनपद के नोडल अधिकारी व नगर विकास विभाग के सचिव अनुज कुमार झा ने पौधरोपण अभियान की तैयारियों की समीक्षा किया। विभागवार लक्ष्य, स्थलों और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। डीएफओ निरंजन सुर्वे ने बताया कि जिले में कुल 40 लाख 60 हजार 800 पौधे लगाए जाएंगे। अकेले वन विभाग 34 स्थलों पर लगभग 12 लाख पौधे रोपेगा, जिसके लिए खुदाई और उठान कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज और राजस्व विभाग मिलकर 18 लाख 36 हजार पौधे 3240 स्थलों पर लगाएंगे। नोडल अधिकारी ने थीम आधारित रोपण को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया और पीडब्ल्यूडी को सड़कों के किनारे वीथि पौधारोपण करने को कहा। कृषि विभाग को निर्देशित किया गया कि वह लाभार्थी किसानों के माध्यम से फलदार व इमारती पौधे लगवाए त...