कुशीनगर, जून 6 -- कुशीनगर, हिन्दुस्तान टीम। जिले में विश्व पर्यावरण दिवस पौधरोपण को समर्पित रहा। गांवों से लगायत शहरो तक जगह-जगह पौधरोपण किया गया। कई इलाकों में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया गया। डीएम महेन्द्र सिंह तंवर व सीडीओ गुंजन द्विवेदी ने विकास खंड दुदही के ग्राम बांसगांव चौरिया व खैरवा में पौधरोपण कर समस्त जनपदवासियों से हरिशंकरी (पीपल, पाकड़ व बरगद) वृक्षों का अपने घर के समीप लगाकर उनका मां की भांति संरक्षण करने एवं चौपाल संस्कृति वापस लाने का आह्वान किया। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने प्रकृति को हरा भरा तथा स्वच्छ, सुंदर बनाए रखने का संदेश दिया। पेड़ों को मां जैसे पूजनीय मानते हुए उसकी सेवा, संरक्षा करने की अपील भी की। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि अपने आसपास पेड़ अवश्य लग...