कन्नौज, मई 8 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान लापरवाही पर सचिवों को कड़ी चेतावनी भी दी गई। ब्लॉक मुख्यालय सभागार में आयोजित हुई समीक्षा बैठक के दौरान विगत वर्षों के अधूरे पड़े 3 आवासों का निर्माण दो दिन में पूर्ण कराएं तथा नए 37 आवासों में 6 की द्वितीय किश्त की डिमांड लगाने को लेकर सचिवों को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान मस्टर रोल निर्गत कराने के साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में पौधरोपण के लिए निर्धारित किए गए 2164 लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढा खुदवाने के निर्देश दिए गए। वहीं 32 ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य बंद होने पर नाराजगी जताई। शीघ्र ही कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। यदि रोजगार सेवक द्वारा लापरवाही बरती जाती है, तो...