बांदा, मई 10 -- बांदा। संवाददाता सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य की उपस्थिति में कलेक्टेªट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति और जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई। वर्ष 2025 के लिए रोपित किये जाने वाले वृक्षारोपण के लक्ष्य के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वृक्षारोपण के लिए चयनित स्थलों की सूचना तत्काल जिला वनाधिकारी को प्रस्तुत करें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। बताया कि जनपद में 64 लाख वृक्ष लगाए जाएंगे। गड्ढे के खुदान को भी शीघ्र पूर्ण करते हुए सूचना उपलब्ध कराई जाए, जिससे पोर्टल पर सूचना अपलोड की जा सके l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...