कौशाम्बी, अगस्त 17 -- पौधरोपण की हकीकत खंगालने के लिए डीएम ने सत्यापन के लिए अधिकारियों की टीम गठित की है। अब तक सत्यापन हो जाना चाहिए था, लेकिन अधिकारी इस मामले में लगातार हीलाहवाली कर रहे हैं। पौधों का सत्यापन होने से सच्चाई सामने नहीं आ रही है। अबकी बार जिले में 25 लाख 14 हजार 700 पौधों को लगाने का लक्ष्य मिला था। वन विभाग को छह लाख 95 हजार पौधे लगाने थे, जबकि अन्य विभागों को मिलकर 18 लाख 19 हजार 700 पौधे लगाने थे। अफसरों ने दावा किया कि लक्ष्य के सापेक्ष पौधे लगा दिए गए हैं। इस दौरान डीएम मधुसूदन हुल्गी को पौधरोपण को लेकर तमाम तरह की शिकायत मिलती रही। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने पौधरोपण की हकीकत जानने के लिए अफसरों की टीम बनाई। साथ ही चयनित गांवों में हुए पौधरोपण की सत्यापन रिपोर्ट मांगी। 13 अगस्त तक पौधरोपण के सत्यापन की रिप...