देवरिया, जुलाई 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। शासन के निर्देश पर वर्ष 2025-26 में होने वाले पौधारोपण के लिए वन विभाग पूरी तैयारी जुटा। जुलाई माह में ही अभियान के तहत पौधरोपण होना है, लेकिन अभी शासन से इसके लिए तिथि निर्धारित नहीं हुई है। इस वर्ष जिले में कुल 31 लाख 57 हजार 360 पौधे लगाने का लक्ष्य है। उधर वन विभाग सहित अन्य विभागों ने जिले में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अलग-अलग चिन्हित स्थानों पर गड्ढे तैयार कर लिए हैं। प्रतिवर्ष की तरह वर्तमान सत्र में भी शासन से जिले में वन विभाग सहित अन्य विभागों को 31 लाख 57 हजार 360 पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसे लेकर विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वन विभाग को 8 लाख 25 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जबकि पंचायती राज, उद्यान, बेसिक शिक्षा,...