कौशाम्बी, जून 28 -- मंझनपुर, संवाददाता बारिश शुरू होते ही वन विभाग ने पौधरोपण की तैयारी तेज कर दी है। विभाग के पास पर्याप्त पौधे हैं। विभाग ने लक्ष्य से ज्यादा पौधरोपण के लिए गड्ढे खुदवाए हैं। सात लाख गड्ढे खोदे जाने का विभाग ने दावा किया है। वहीं अन्य विभागों को अभी लगभग 17 लाख गड्ढा खुदवाना है। अबकी बार जिले भर में 23 लाख 70 हजार 760 पौधे रोपित किए जाएंगे। पौधरोपण के लिए शासन से लक्ष्य निर्धारित हुआ है। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सभी विभागों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए पौधरोपण कराने का निर्देश दिया है। बारिश शुरू होते ही वन विभाग ने पौधरोपण कराने की तैयारी तेज कर दी है। वन विभाग को छह लाख 92 हजार 700 गड्ढे खुदवाना था, लेकिन वन विभाग ने छह लाख 95 हजार गड्ढे खुदवाने का दावा किया है। इतना ही नहीं विभाग ने यह भी कहा है कि उसके पास पौधरोपण के ल...