इटावा औरैया, नवम्बर 18 -- फोटो- 6 लाख पौधे तैयार करने में जुटे है श्रमिक बकेवर। लखना कस्बा स्थित सामाजिक वानिकी विभाग द्वारा पौधारोपण के लिए 6 लाख पौधे तैयार किए जा रहे हैं। जिसके लिए आधा दर्जन पौधशालाओं में बीजारोपण का कार्य तेजी से चल रहा है। इन पौधों में फल और छायादार के साथ साथ धार्मिक और औषधीय महत्व का पौधा पारिजात की प्रजातियां भी शामिल हैं। सामाजिक वानिकी लखना ने आगामी मानसून वर्ष में पौधारोपण के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके लिए विभाग की 6 नर्सरियों में पौधारोपण का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि लखना प्रथम व द्वितीय पौधशाला में 2.5 लाख, दाऊदपुर सब्दलपुर पौधशाला में 1 लाख, महेवा व मुकुटपुर में एक एक लाख पौधे तैयार तैयार किए जा रहे हैं। इन पौधशालाओं में कंज, पापड़ी, जामुन,बरगद, पीपल...