श्रावस्ती, जुलाई 1 -- श्रावस्ती। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि उद्यान विभाग की ओर से वर्ष 2025 में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 1.17 लाख पौधों का निशुल्क रोपण कराया जाएगा। जिसमें नीबू, बेल, शरीफा, करौंदा, बेर, ऑवला, अमरूद, सहजन, यूकेलिप्टस व अन्य पौधे शामिल हैं। पौधों का रोपण किसान के निजी भूमि, सार्वजनिक भूमि व विद्यालयों, पंचायत घर आदि खाली भूमि में किया जाएगा। जो भी किसान या उद्यमी व सरकारी, गैर सरकारी संस्था वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लाभ लेना चाहते हैं वह कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी में सम्पर्क कर सकते है। पौधों का वितरण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। पौधे उद्यान विभाग के पौधशाला मदारा व इकौना से प्राप्त कर सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...