पीलीभीत, जुलाई 12 -- चिल्ड्रन इस्लामिक आर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया की ओर से चलाई जा रही मिट्टी में हाथ, दिल वतन के साथ मुहिम के तहत बच्चों ने जागरुकता रैली निकाल कर हरियाली का संदेश दिया। पीलीभीत में एक हजार पौधे लगाने और उसका संरक्षण करने का संकल्प लिया गया। फला ए आम इस्लामिक स्कूल पंजाबियान से बच्चों को पौधरोपण के लिए लोगों को जागरुक करने को रैली निकाली गई। रैली को वन एवं वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ भरत कुमार डीके ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएफओ ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधरोपण जरूरी है। एक पेड़ मां के नाम अभियान पर कहा कि सभी बच्चे अपने घरों में एक पेड़ मां के नाम का लगाएं। बच्चों ने बाजार में दुकानदारों को पौधे वितरित किए। रैली बाजार होते हुए लकड़ी मंडी, पकड़िया, पंजाबियान होते हुए स्कूल में समाप्त हुई। इस मौके पर रुकैया ...