मऊ, जून 14 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति एवं आर्द्र भूमि समिति की बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। जिलाधिकारी ने पौधरोपण के लिए गड्ढों की खोदाई कर उसकी रिपोर्ट जिला वानिकी कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा जिन विभागों को पौधरोपण के अधिक लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, वह विभाग अभी से पौधों का उठान करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने भैंसही नदी के किनारे भी पौधरोपण करने के निर्देश दिए। जिला गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में प्रवाहित होने वाली तमसा सहित अन्य नदियों की साफ-सफाई के भी निर्देश दिए। जनपद से निकलने वाले कूड़ा कचरा का निस्तारण उचित स्थान पर करने के भी निर्देश दिए, जिससे जनपद में प्रवाहित होने वाली नदी दूषित ना हो। बैठक में परिवहन विभाग, औद...